टूर्नामेंट के पहले दौर से ही इंग्लिश टीम को निराशा के साथ बाहर होना पड़ेगा. लगातार 5 हार झेलने के बाद बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड ने 160 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस मैच के बाद अब टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के आखिरी मैच में खेलेगी. पाक टीम के लिए मुकाबला करो या मरो का है. इस मैच पर सेमीफाइनल उम्मीद टिकी है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मौजूदा विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड के सफर का अंत हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले दौर से ही इंग्लिश टीम को निराशा के साथ बाहर होना पड़ेगा. लगातार 5 हार झेलने के बाद बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड ने 160 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस मैच के बाद अब टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के आखिरी मैच में खेलेगी. पाक टीम के लिए मुकाबला करो या मरो का है. इस मैच पर सेमीफाइनल उम्मीद टिकी है.
नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. ओपनर डाविड मलान ने शानदार 81 रन की पारी खेली जबकि बेन स्टोक्स ने शतक जमाया. क्रिस वोक्स ने नीचले क्रम में आकर फिफ्टी ठोकी और टीम के स्कोर को 339 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. आदिल रशीद और मोइन अली के 3-3 विकेट के दम पर इंग्लैंड ने डच टीम को 179 रन पर ढेर कर दिया.
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, “हम इस जीत के लिए यकीनन बहुत ज्यादा बेचैन थे. मलान ने हमारे लिए बेहद शानदार पारी खेली और जो साझेदारी बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ निभाई वो तो कमाल की रही. आपको जब कभी भी किसी ऐसे का इंतजार होता है जो मौके पर खड़ा होकर चीजों को संभाले तो स्टोक्स ही है वो जो सामने आकर सबकुछ संभाल लेते हैं. स्टोक्स और वोक्स ने जो खेल दिखाया वो बहुत ही समझदारी भरा था. वैसे तो यह स्कोर काफी अच्छा था लेकिन जिस किसी ने भी बल्लेबाजी की उन्होंने कहा कि यह पिच काफी अच्छी है.”
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले पर बटलर ने इरादे साफ जाहिर कर दिए, कहना था कि वह पाक टीम के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना चाहेंगे. टूर्नामेंट का अंत आखिरी मैच जीत के साथ करना चाहेगी, उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ जो मैच होना है वो यकीनन बहुत ही अहम है. इस मैच में टीम को बड़ी जीत की जरूरत है. हम इस विश्व कप में जैसी निराशा मिली है उससे उबरकर जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेंगे. आखिरी मैच में जो जीत मिलेगी वो हमारे लिए काफी ज्यादा मायने रखेगी.”