राजस्थान में पहले चरण में 2.53 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। इसके साथ ही, 13 वोटर्स हैं जिनकी उम्र 120 साल से अधिक है, और 36 हजार से अधिक मतदाता अपने घर से ही वोट डालेंगे।

Spread the love

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इन सीटों पर 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल के मतदान के लिए वोटर्स की फाइनल सूची जारी की है। बुजुर्ग वोटर्स में महिलाएं सबसे ज्यादा हैं। 13 वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 120 साल से ज्यादा है।

60 साल या उससे ज्यादा उम्र के 45 लाख 17 हजार 352 वोटर हैं। इनमें 23 लाख 58 हजार 455 महिलाएं हैं, जबकि 21 लाख 58 हजार 863 पुरुष हैं। इस तरह पुरुषों की तुलना में 1 लाख 99 हजार 592 बुजुर्ग महिला वोटर्स ज्यादा हैं।

19 अप्रैल को जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, नागौर, करौली-धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर और गंगानगर सीट पर वोटिंग होगी।

36 हजार से ज्यादा करेंगे होम वोटिंग
निर्वाचन आयोग के कमिश्नर प्रवीण गुप्ता ने बताया- आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव में 85 साल या उससे ज्यादा उम्र और 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांग वोटर्स को होम वोटिंग की सुविधा दी है। पहले चरण में कुल 36,858 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 27,536 वरिष्ठ नागरिक और 9,322 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

सर्वाधिक 4,957 रजिस्ट्रेशन सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए हैं। सीकर में 3,866 वरिष्ठ नागरिकों और गंगानगर में 1,160 दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाया है, जो कि सर्वाधिक है। होम वोटिंग के लिए विशेष मतदान टीमें 5 अप्रैल से घर-घर जाएंगी और वोटिंग करवाएंगी। यह प्रक्रिया 16 अप्रैल तक चलेगी।

18 से 20 साल के 7.98 लाख वोटर्स
प्रदेश की इन 12 सीटों पर 7,98,520 वोटर्स 18 से 20 साल आयु वर्ग के हैं। इनमें 5 ट्रांसजेंडर हैं, जबकि करीब 4.77 लाख युवक और 3.21 लाख वोटर्स युवतियां हैं।

दौसा में सबसे कम वोटर्स
पहले चरण की 12 सीटों में से दौसा ऐसी सीट है, जहां सबसे कम वोटर्स हैं। यहां 18.99 लाख वोटर्स हैं। इनमें से 10.03 लाख पुरुष, जबकि 8.96 लाख महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा वोटर्स जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 22.87 लाख से अधिक हैं, जिसमें 11.90 लाख पुरुष, जबकि 10.96 लाख से ज्यादा महिलाएं हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान:जयपुर सहित 12 सीटों पर 19 अप्रैल को, जोधपुर समेत 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *