छत्तीसगढ़ में CRPF जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी: ड्राइवर सहित 12 जवानों को चोट आई; वे लोहंदीगुड़ा से कोंडागांव हेडक्वार्टर की तरफ जा रहे थे।

Spread the love

बस्तर जिले के रतेंगा में शनिवार को CRPF 188 बटालियन की F कंपनी के जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई। हादसे में 12 जवान घायल हुए हैं। 8 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं, जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 4 जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी जवान एंबुलेंस के जरिए लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट और सड़क पर बड़े से गड्ढे में टायर फंसने से एंबुलेंस बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। घायलों में मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर के बातचीत में घायल जवानों ने बताया कि, शनिवार की सुबह कैंप से एंबुलेंस के माध्यम से कोंडागांव के लिए निकले थे। इसी बीच रतेंगा के पास टर्निंग प्वॉइंट में बड़े गढ्ढे होने की वजह से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसा CRPF कैंप से महज 3 से 4 किमी की दूरी पर हुआ। हादसे के बाद फौरन घायाल जवानों ने कैंप के साथियों को इसकी जानकारी दी।

जिसके बाद कैंप के जवान फौरन मौके पर पहुंचे। घायलों को दूसरी एंबुलेंस के माध्यम से सबसे पहले लोहंडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिन 8 जवानों को ज्यादा चोट आई थी उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एक ड्राइवर समेत 3 जवानों का लोहंडीगुड़ा के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। इन्हें मामूली चोट आई है।

सीने और कमर में आई चोट

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिशान खान ने कहा कि, जिन जवानों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। कुछ के सीने में चोट है तो कुछ के कमर में चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *