छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 5 साल की मासूम की हत्या उसके ही दादा ने कर दी। वजह इतनी थी की उसके बेटे ने दूसरे समाज की लड़की से लव मैरिज की थी। आरोपी रंथु राम अपने बेटे सुरेश राम से नफरत करता था और उससे भी कई बार झगड़ा हो चुका था।
मामला कुनकुरी थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च की सुबह करीब 8 बजे सुरेश राम की बड़ी बेटी नहाने के लिए घर के पास ही स्टॉप डैम गई थी। वह पानी के पास बैठकर खेल रही थी, उसी समय आरोपी दादा रंथु राम वहां पहुंच गया। मौका पाकर उसने पोती को डैम के गहरे पानी में धकेल दिया। डैम के पानी में डूबकर बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची का परिवार मुंबई में रहता था
सुरेश राम और उसकी पत्नी अलग-अलग समाज के हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से 2016 में शादी की थी और इसके बाद उन्हें 2 बेटियां भी हुईं। दूसरे समाज में बेटे ने शादी की थी जिसके कारण आरोपी अपने बेटे-बहू और उसकी बच्चियों से बहुत नफरत करता था।
पिता की नफरत के कारण सुरेश अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ मुंबई चला गया था और वहां रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। बड़ी बेटी को स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए सुरेश को कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ी। वह कागजात बनवाने अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर 13 मार्च को अपने घर ग्राम कदमकछार आया था।
बेटे-बहू को घर से भगाना चाहता था आरोपी
सुरेश अपने परिवार के साथ पिता रंथू राम के घर कुछ दिन रहने आया था। लेकिन उसका पिता घर से भगाने के लिए लगातार साजिश रचता रहा इस बीच 26 मार्च को उसकी बेटे से लड़ाई भी हुई। इसके बाद अगले दिन फिर से 27 मार्च की शाम को आरोपी ने अपने बेटे-बहू से मारपीट की। परेशान होकर सुरेश अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुका था। वहीं उसकी पत्नी और बच्चे कदमकछार में ही थे। इसी बीच आरोपी ने अपनी पोती की हत्या कर दी।
आरोपी दादा ने नफरत को बताई हत्या की वजह
मामले में पुलिस ने पीड़ित सुरेश राम की शिकायत पर आरोपी रंथु राम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी दादा रंथु राम ने नफरत के कारण अपनी 5 साल की पोती को डैम के पानी मे धकेल कर हत्या करनी बात स्वीकार की। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।