दुर्ग पुलिस ने हत्या की नियत से युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम सोनू उर्फ मोटा सिन्हा, समीर उर्फ गिल्लु और संजय उर्फ संजु खान है। ये तीनों ही छावनी थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राम जानकी मंदिर राजीव नगर खुर्सीपार निवासी सुजीत चौधरी पिता रविन्दर चौधरी (27 साल) भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 15 मार्च 2024 को सिविक सेंटर भिलाई के पास तीन अज्ञात लड़के धारदार हथियार लेकर उसे मारने आए थे। उन्होंने कटर से उसके सीने में वार किया। इससे उसे गहरी चोट आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर इसे जांच में लिया था।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपी के हुलिया के तीन संदिग्ध लड़के दिखाई दिए। उसके आधार पर उन्होंने आरोपियों की पतासाजी की। मुखबिस से सूचना मिली की जानलेवा हमला करने वाले तीनों लड़के छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वो आदतन गुंडा बदमाश हैं। पुलिस ने सोनु उर्फ मोटा सिन्हा (22 साल) निवासी इंदु टेक्निकल पुराना बस स्टेंड के पास पावर हाऊस भिलाई, समीर उर्फ गिल्लु जायसवाल (23 साल) निवासी पावर हाऊस उत्तम टाकिज के पीछे भिलाई और संजय उर्फ संजु खान (35 साल) निवासी पावर हाऊस श्रमिक नगर भिलाई को उनके घर से उठाया और थाने लाकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने इनके पास से बाइक और धारदार कटर भी जब्त कर लिया है।
पलिस को चकमा देकर भागा एक आरोपी भी गिरफ्तार
जैसे ही भिलाई नगर पुलिस ने थाना छावनी अंतर्गत रह रहे बदमाशों के घरों में दबिश दी, मामले का मुख्य आरोपी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा (22 साल) निवासी इंदु टेक्निकल पुराना बस स्टेंड के पास पावर हाऊस भिलाई अपने साथी बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे काफी दूर जाकर पकड़ा।