दुर्ग के नामी बिल्डर और भाजपा नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा…!

Spread the love

दुर्ग : विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्ग शहर से नामी बिल्डर चतुर्भुज राठी का नाम बीजेपी उम्मीदवार के रूप में उभरा था उनके यहां इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है ! रायपुर आईटी टीम ने पुलगांव रोड पर महेश कॉलोनी स्थित उनके दफ्तर पर दस्तावेजों की जांच राष्ट्रबोध कि इस खबर को लिखे जाने तक जारी थी !

महेश कलोनी में ही चतुर्भुज राठी की अमर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET Pvt Ltd का कार्यालय संचालित हो रहा है। बताया जा रहा है कि इन 3 अलग-अलग कंपनियों के जरिए राठी ने इनकम टैक्स की चोरी की है। इसकी सही जानकारी और आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं हुए हैं !
चतुर्भुज राठी का पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से करीबी संबंध रहा है वैसे तो वह भाजपा से पहले से जुड़े रहे लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उनका नाम ज्यादा चर्चा में आया ! जब उन्होंने दुर्ग शहर से विधानसभा की जोरों से दावेदारी करते हुए पूरे शहर में अपनी दावेदारी के बैनर पोस्टर लगाए थे।

उस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में इस दावेदारी को लेकर कुछ विरोध भी शुरू हो गया था। बाद में चतुर्भुज राठी को विधानसभा का टिकट न देकर गजेंद्र यादव को दिया गया था। इसके बाद चतुर्भुज रथी बीजेपी में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए लेकिन छापेमारी के बाद एक बार फिर के नाम की चर्चा शुरू हो गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *