लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां रविवार (31 मार्च 2024) को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ महा रैली’ नाम से एक रैली कर रहे हैं। इस रैली में महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी और इंडि गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, अब उनका (बीजेपी का) सपना 400 (सीटें) पार करने का है। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार पूरे देश के लिए खतरनाक हो गई है। इसलिए अब हमें मजबूत नहीं मिली जुली सरकार लानी ही होगी।
उद्धव ठाकरे ने लोकतंत्र की दुहाई देते हुए कहा, “हम यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं हैं, हम यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए हैं। ये कैसी सरकार है अरविंद केजरीवाल पर इल्जाम लगाकर जेल में डाल दिया। हेमंत जी पर इल्जाम लगाकर जेल में डाल दिया। जबकि, दूसरी ओर ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि इंडि अलायंस ने कथित लोकतंत्र बचाओ रैली में पहले केजरीवाल की तस्वीर को लगा रखा था, लेकिन बाद में उसे वहां से हटा दिया। बहरहाल सोशल मीडिया पर नेटिजन्स उद्धव ठाकरे को बराबर आइना दिखा रहे हैं।
इसी क्रम में डॉ मेघनाथ नाम के यूजर ने कहा, “वह (उद्धव ठाकरे एक पार्टी का नहीं, बल्कि एक परिवार का नेतृत्व कर रहे हैं।”