“पीएम: ‘बड़े-बड़े सत्ताधारी जेल में’, धन लूटने वालों से गरीबों को लौटाऊंगा”..!

Spread the love

लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में 31 मार्च को पहली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने एक इंडियन गठबंधन बनाया है। उन्हें लगता है कि मोदी उनसे डरेगा, लेकिन मोदी ने कहा कि उनके लिए भारत ही परिवार है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही। इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा।

देश ने 10 साल में विकास का ट्रेलर देखा है। ये चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है। आपने देखा है कि ब्रज में कान्हा-राधा होली खेलते हैं। इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली।”

पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने भारत माता की जय के साथ भाषण खत्म किया।

सीएम योगी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर सहयोगी दलों के 4 नेता मौजूद रहे। इनमें RLD प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद शामिल हैं।

मंच पर पीएम मोदी का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने मोदी को हल भेंट किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें राम मंदिर का मॉडल भेंट किया। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब PM ने वेस्ट यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। भाजपा ने रैली को ‘भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह’ का नाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *