मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम सीएम के “बाबर” वाले बयान पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, “हिमंता बिस्वा सरमा नया-नया मुल्ला है, प्याज ज्यादा खाएगा। अभी-अभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया है, इसलिए वह ज्यादा बोल रहे हैं, बाकी लोग कम बोल रहे हैं”। मुखमंत्री भूपेश 9 नवंबर को मीडिया से बात कर रहे थे।
दरअसल हिमंता बिस्वा ने कहा था कि, “कांग्रेस को वोट देना, बाबर को प्रोत्साहन देना है”। उनकी इस बहन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं जानते वह इस तरह का बयान दे रहे हैं ! चुनाव आयोग को इस तरह की बयानबाजी पर लगाम लगाना चाहिए।
सांसद रवि किशन के बुलडोजर वाले बयान पर बघेल बोले, पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। रमन सिंह के साथ पहले दो अधिकारी थे, वह अडानी के संपर्क में है। वही लोग स्टोरी प्लान कर रहे हैं और इसी हिसाब से कार्रवाई हो रही है। बदनाम करने की साजिश और गिरफ्तारी भी चल रही है। ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ा जा रहा है।