आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। टीम अपने 9 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई, जिसके कारण वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर खिसक गई है। ऐसे में अब उसके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम का अभियान हार के साथ खत्म हुआ। श्रीलंका को अपने आखिरी लीग मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए मुसीबतें और बढ़ गई। श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर सिर्फ 4 अंक ही जुटा पाई। इसके कारण वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर खिसक गई है। वहीं अब उसके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
सिर्फ इतना ही नहीं, श्रीलंका को मिली इस हार से पाकिस्तान को भी तगड़ा झटका लगा है। उम्मीद की जा रही थी कि श्रीलंकाई टीम अगर न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उससे पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मदद मिलेगी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका खुद की भी मदद नहीं कर पाया।
पाकिस्तानी टीम का विश्व कप का सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय चुका है। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उसे बड़े अंतर से जीत हासिल करना होगा जो कि काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं इंग्लैंड की टीम अगर पाकिस्तान से हार भी जाती है तो न्यूजीलैंड की टीम रन रेट से आगे होने के कारण सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगी।
श्रीलंका को अब भारत से उम्मीद
श्रीलंका क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। वहीं आईसीसी के बदले हुए नियम के अनुसार पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 की टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई कर पाएगी। ऐसे में अब श्रीलंकाई टीम को भारत से मदद की उम्मीद है।
दरअसल टेबल में नीदरलैंड्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है। उसे भारत के साथ अपना आखिरी मैच खेलना है। ऐसे में श्रीलंका ये चाहेगी कि भारतीय टीम नीदरलैंड्स को बड़े अंतर से हराए ताकि वह टेबल में ऊपर नहीं पहुंच सके। वहीं ऑस्ट्रेलिया से वह उम्मीद लगाए बैठा है कि वह बांग्लादेश को हराए जबकि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड को हरा दें।
ऐसे में नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी चार-चार अंक ही रहेंगे। ऐसी स्थिति में रन के आधार पर श्रीलंका के पास मौका बनेगा कि वह अंतिम-8 में अपनी जगह को सुनिश्चित करें ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई कर सके।