क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के आने से भारत का हो सकता है टक्कर का मुकाबला…!

Spread the love

कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि अगर उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो भारत को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उनका मानना है कि घरेलू टीम से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को विश्व कप 2023 के अपने अंतिम लीग मैच में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है, ऐसे में चौथे स्थान के लिए तीन टीमों (न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) के बीच टक्कर है, हालांकि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में भाग्यशाली रहती है तो मेजबान भारत के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। न्यूजीलैंड ने अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान और अफगानिस्तान अगर अपने अंतिम मैच में बड़ी जीत हासिल करते है तो ही न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने में बाधा हो सकती है।

न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 23.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह पूछने पर कि न्यूजीलैंड अंतिम चार में भारत से भिड़ने के लिए तैयार है तो विलियमसन ने कहा, ”सेमीफाइनल में खेलना विशेष है लेकिन घरेलू टीम से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचने में भाग्यशाली रहते हैं तो इसके लिए तैयार हैं।”

अफगानिस्तान को नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका को 400 से ज्यादा रन से हराना होगा जबकि पाकिस्तान को शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से मात देनी होगी।

विलियमसन ने कहा, ”कुछ टीमें समान अंक से समापन कर सकती हैं। यह हमारे हाथ में नहीं है। हम दो दिन आराम करेंगे, नहीं पता कि क्या होगा।” तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर तीन विकेट झटके और ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे। उन्होंने कहा, ”कुछ सफलतायें हासिल करना शानदार रहा। इस मैच में जीतना हमारे लिए जरूरी था। खुश हैं कि नतीजा हमारे हक में रहा। दुनिया के इस हिस्से में गेंदबाजी की शुरूआत करना चुनौतीपूर्ण है। ”

उन्होंने कहा, ”यहां सबसे बड़ी चुनौती, अलग परिस्थितियां होती है।” सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत से भिड़ने के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा, ”इसके लिए तैयार हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *