दुर्ग में ट्रक क्लीनर से लूट: गिरफ्तारी के बाद सच का पर्दाफाश…!

Spread the love

दुर्ग पुलिस ने ट्रक के क्लीनर से लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हवा चेक करने ट्रक से नीचे उतरे क्लीनर को मुंह दबाकर पहले किनारे ले गए, फिर उसके पैसे छीन लिए। जब ट्रक ड्राइवर ने उन्हें लोहे की रॉड लेकर मारने के लिए दौड़ा, तो वो लोग भाग गए।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मामला 3 अप्रैल की रात 10 बजे का है। अंकित बंसल (19 वर्ष) एमपी के सीधी निवासी क्लीनर का काम करता है। वो ट्रक ड्राइवर रोहित पाण्डेय के साथ राजस्थान ट्रांसपोर्ट रावण बलौदाबाजार के ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीक्यू 7468 में सीमेंट लोड कर बालोद जा रहा था।

3 अप्रैल की रात 10.10 बजे वो खुर्सीपार सिग्नल के पहले अंकित किराना स्टोर के पास रुके। अंकित ट्रक से उतर कर उसकी हवा चेक करने लगा। पास लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाया। फिर वहीं अंधेरे में खड़ा होकर पेशाब करने लगा। कुछ लड़के आए उन्होंने उसका मुंह दबाया, दो लड़कों ने उसका हाथ-पैर पकड़ा और उसे अंधेरी गली में ले गए।

आरोपियों ने अंकित की जेब से 7200 रुपए लूट लिए। रोहित ट्रक से रॉड लेकर उसे बचाने आया तो आरोपी वहां भाग गए। ट्रक चालक पहले सीमेंट अनलोड करने बालोद गया। इसके बाद उसने वापस आकर खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर को अलर्ट किया। सूचना मिली कि आरोपी मुर्गेश नायर (40), मोहित उर्फ भुरू (20) और शेखर गुप्ता (19) खुर्सीपार निवासी ने घटना को अंजाम दिया है। वो लोग उडिया बस्ती में नीम के पेड़ के नीचे बैठे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूट की रकम आपस में बांट लिया है। कुछ रुपए खर्च कर दिए हैं और कुछ अपने पास छिपाकर रखे हैं। पुलिस ने उनके पास से बचे हुए पैसे जब्त कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में भी कई प्रकरण दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *