रायपुर में एक महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। महिला को मेकाहारा अस्पताल में लाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताड़ना और सुसाइड उकसाने का केस दर्ज किया है। घटना 6 अप्रैल को हुई थी, जब सीमा निषाद ने अपने बच्चे को किसी बात पर थप्पड़ मारा। इसके बाद मुकेश निषाद ने उन्हें बच्चों पर हाथ उठाने से मना किया। इस बात से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। मुकेश ने पत्नी को डांट लगा दी और कहा कि तुझे मायके छोड़ दूंगा। पत्नी को ये बात सहन नहीं हुई। उसे सामाजिक बदनामी का डर हो गया। इस बहसबाजी के बाद पत्नी गुस्साए हालात में बिल्डिंग की पांचवें मंजिल पर चढ़ गई। फिर वहां से छलांग लगा दी।
सिर और शरीर में गंभीर चोंटे
महिला के सिर और शरीर के अन्य जगहों में गंभीर चोंटे आई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पति पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस
पुलिस ने तिल्दा-नेवरा निवासी पति मुकेश निषाद पर केस दर्ज किया है। पति पर आरोप है कि उसने महिला को डांट फटकार लगाकर छोड़ने की बात कही। इसके साथ ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।