इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना ₹16,000 तक हुआ महंगा:​​​​​​​ बढ़ी कीमतें, कम मिल रही सब्सिडी..!

Spread the love

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने ईवी की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दी हैं। क्योंकि, अब ईवी कंपनियों को सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में मिलने वाली राशि कम हो गई है। दरअसल, FAME-II स्कीम की मियाद 31 मार्च 2024 को खत्म हो गई है। इसकी जगह 1 अप्रैल से नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 1 अप्रैल से लागू हो गई है।

इस कारण एथर, बजाज, TVS और विडा जैसी बड़ी ईवी कंपनियों ने अपने टू-व्हीलर्स पर 16 हजार रुपए तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी 15 अप्रैल को इसका खुलासा कर सकती है। फिलहाल, कंपनी फेस्टिवल ऑफर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है।

EMPS स्कीम के तहत 10 हजार रुपए सब्सिडी देगी सरकार
EMPS के तहत सरकार 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। इसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर सब्सिडी दी जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर्स को शामिल किए जाने की फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सब्सिडी 22,500 रुपए से घटाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। वहीं, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी 25,000 रुपए और अधिक बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के लिए 50,000 रुपए निर्धारित की गई है।

नई योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

व्हीकल टाइप क्वांटिटी सब्सिडी (प्रति kWh) कैप
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (e2w) 3.37 लाख ₹5000 ₹10000
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (e3w) 41306 ₹5000 ₹25000
इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई रिक्शा) 13590 ₹5000 ₹25000
बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 e3w) 25238 ₹5000

ओला के ई-स्कूटर पर 25 हजार रुपए तक का ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 25 हजार रुपए तक की कटौती के साथ बेच रही है। इससे S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख, S1 एयर की कीमत ₹1.05 लाख और S1 X+ की कीमत ₹85,000 हो गई है। ये ऑफर 15 अप्रैल तक के लिए अवेलेबल है।

कस्टमर्स सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 6.99% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

इसके अलावा, अब ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। बायर्स 5,000 रुपए देकर एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं, जबकि 12,500 रुपए में 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का ऑप्शन अवेलेबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *