महादेव बुक की तरह नई सट्टा कंपनी की अय्याशी पार्टी में दुर्ग पुलिस ने डाला रंग में भंग, फार्म हाउस में खिला रहे थे IPL सट्टा..!

Spread the love

दुर्ग पुलिस ने रायपुर के फॉर्म हाउस से छापा मार कर एक IPL सट्टा का पैनल चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपों का नाम मनीष लेगवानी है ! पकड़े जाने के दौरान वो पंजाब किंग्स और रॉयल राजस्थान के मैच का मोबाइल पर दांव लेता और आयरन बुक का पैनल संचालित कर रहा था !

राष्ट्रबोध को जानकारी के अनुसार एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर ACCU की एएसपी ऋचा मिश्रा को मेरी जानकारी के अनुसार बेहद योजना बाद तरीके से प्लीज कार्रवाई को अंजाम दिया गया ! पुलिस को जानकारी मिली थी कि, दुर्ग के पदमनाभपुर में IPL पर सट्टा संचालित करवाया जा रहा है ! इस सूचना पर शुरुआत में चिरंजीवी भाटी नामक एक संदेह की गिरफ्तारी हुई तो उसने किसी मृत्युंजय चंद्राकर नामक एक अन्य आरोपी का नाम बताया !
इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद दुर्ग पुलिस ने रायपुर के मनीष लेगवानी को धर दबोचा ।

फार्म हाउस में अय्याशी के साथ चलता था ऑन लाइन सट्टा

क्राइम टीम ने रायपुर अवंती बिहार निवासी मनीष लेगवानी के बारे में पतासाजी की गई तो तकनीकी माध्यम से पता चला कि वो रायपुर के फुंडहर इलाके में हैं। इसके बाद क्राइम टीम रायपुर के फुंडहर स्थित एक फॉर्म हाउस पहुंची, जहां पार्टी चल रही थी। इस पार्टी के रंग में भंग डालते हुए पुलिस ने आरोपियों को भगाने से पहले ही दबोच लिया !

महादेव सट्टा बुक की तरह नया धंधा चल रहे पकड़े गए तीनों आरोपियों के तार किन से जुड़े हुए हैं उनकी भी पतासाजी की जा रही है !
भिलाई और दुर्ग के अनेक युवक इस ऑनलाइन सट्टे से पहले ही बर्बाद हो चुके ! अब इस तरह नए-नए सट्टे के कारोबार से युवाओं के भविष्य को दांव लगाने की योजना को दुर्ग पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली ने समय रहते पकड़ लिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *