चुनाव आयोग ने AAP और बीजेपी समेत चार की चुनावी पोस्ट हटवाई, एलन मस्क की कंपनी ने कहा- ये कैसी अभिव्यक्ति की आजादी…

Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार राजनीतिक दलों के भाषणों के साथ उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर बनाए रख रहा है।

इसी क्रम में ईसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को चार चुनावी पोस्ट हटाने का आदेश दिया। ये पोस्ट आम आदमी पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा डाले गए थे।

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, इन सभी सोशल मीडिया पोस्ट को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में हटवाया गया है।

उधर, एलन मस्क की कंपनी X ने चुनाव आयोग के आदेश पर अमल तो किया लेकिन, यह भी कहा कि वे इससे सहमत नहीं हैं क्योंकि यह अभिव्यक्ति की आजादी के विपरीत है।

चुनाव आयोग के निर्देशों पर अमल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने कहा, “भारत के चुनाव आयोग ने X को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा शेयर किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं। आदेशों का पालन करते हुए हमने इन चुनावी पोस्ट को हटा तो दिया है।

X ने आगे कहा कि हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत इन पोस्टों को सामान्य रूप से प्रसारित हो रहे राजनीतिक भाषणों की तरह विस्तारित होने चाहिए।”

उधर, चुनाव आयोग की ओर से X की टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया गया। हालांकि चुनाव आयोग ने इस तरह के ऐक्शन पर स्पष्ट किया कि जिन चार चुनावी पोस्ट को हटाया गया है।

वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। हम किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं या कार्यकर्ताओं को किसी दल के नेता या कार्यकर्ता के निजी जीवन की आलोचना करने की इजाजत नहीं दे सकते।

इसके अलावा इस तरह के आरोपों का कोई आधार नहीं है। इसलिए हम अपने आदेश में इस तरह के पोस्ट पर रोक लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *