कलेक्टर ने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से अलग होता है और ये दिन में काटता है। ऐसे में घर और आसपास मच्छरों को पनपने नहीं दें। कूलर में पानी जमा होने पर उसमें डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा रहता है। कूलर का उपयोग नहीं होने पर उसका पानी खाली कर दें। वहीं जो कूलर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे हर सप्ताह खाली कर साफ करें, इसके बाद उसमें पानी भरें।