रायपुर के गणपति स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को सुबह भयानक आग लग गई। सूचना के अनुसार, आग फैक्ट्री के अंदर स्थित ट्रांसफॉर्मर यूनिट में लगी। इस हादसे में 6 ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से जल गए हैं। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
सूचना के मुताबिक, सुबह लगभग 9 बजे ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी उठी। तुरंत चिंगारी ने आग का रूप लिया और आसपास फैल गई। कर्मचारियों ने प्रयास किया आग को बुझाने का, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, आग का बुझाना मुश्किल था।
डेढ़ घंटे के प्रयासों के बाद, आग पर काबू
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफॉर्मर पर पानी की बौछारें करनी शुरू की। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया जा सका। इस दौरान एहतियातन बिजली लाइन पूरी तरह डिस्कनेक्ट कर दी गई थी।
एक-एक कर खाक हो गए 6 ट्रांसफॉर्मर
गणपति इस्पात में हैवी इलेक्ट्रिक सप्लाई की जरूरत के लिए 7 बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। गनीमत रही कि इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।