छत्तीसगढ़ दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी एक कर रही हैं। चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए महज 3 दिन का समय और बाकी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला के हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने महिलाओं को ठगा। राखी बंधवाई, कहा कि तुम ही परिवार की मुखिया हो। चुनावी साल में खूब राशन कार्ड बनवाए, फिर किसी को पूछा तक नहीं। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया, वादा करने के बाद भी जर्सी गाय नहीं मिली।
मोदी जी की गारंटी भी नहीं चली
उन्होंने कहा कि, रमन सिंह, बृजमोहन, अमर अग्रवाल की गारंटी नहीं चली। अब कह रहे हैं कि मोदी जी की गारंटी है। मोदी जी ने कहा था कि सरकार बनाओ सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। आ गए क्या 15 लाख? फिर बोले कि विदेश से काला धन लाएंगे। नोटबंदी कर दी, लेकिन काला धन का पता नहीं चला, लेकिन लोग जरूर मर गए।
इस बार रमन सिंह की सीट खतरे में- कुमारी सैलजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार रमन सिंह की सीट खतरे में है। रमन सिंह अपनी विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने काम के आधार पर चुनावी मैदान में उतरे हैं और वोट मांग रहे हैं। हम 75 के आंकड़े की ओर हैं। पहले चरण के चुनाव में माहौल कांग्रेस के पक्ष में था।
बिलासपुर में 14 लाख 36 हजार रुपए जब्त
बिलासपुर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम ने अलग-अलग चेकिंग में 14 लाख 36 हजार 650 रुपए जब्त किया है। क्योंकि 50 हजार से अधिक पैसे रखने पर उससे संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं। नहीं देने पर पैसों की जब्ती की कार्रवाई की जाती है।