“लवर्स की दुखद लव स्टोरी: बलौदाबाजार में एक ही फंदे पर लटकते मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश”…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार सुबह युवक और युवती की लाश एदक ही फंदे पर लटकी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी जोड़े अलग-अलग समाज के थे और शादी नहीं होने चलते आत्मघाती कदम उठाया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दशरमा रोड का है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों की पहचान लेखराम साहू (20) निवासी भाठापारा के मटिया और मनेश्वरी ध्रुव (19) निवासी ग्राम पहन्दा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, दोनों एक ही जगह पर ईंट भट्ठे में काम किया करते थे।

सुबह राहगीरों ने देखा प्रेमी युगल का शव

जब रविवार सुबह राहगीर रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ पर लटक रहे दोनों की लाश पर पड़ी। सूचना मिलने पर उनके परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया गया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टरमॉर्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों को थी प्रेम-प्रसंग की जानकारी

सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा का कहना है कि, परिजनों का बयान लिया गया है। जिसमें दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। लेकिन उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि बच्चे इस तरह आत्मघाती कदम उठा सकते है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *