कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का बीजेपी पर आरोप; महिलाओं की निजी जानकारी सार्वजानिक कर रही…!

Spread the love

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं की निजी जानकारी सार्वजानिक करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा बीजेपी भाड़े पर लोगों से फॉर्म जमा करवाने की बात की है लेकिन वो कूड़ेदान में मिले हैं। बीजेपी महिलाओं को धोखे में रख रही है। भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं के बहकावे में आकर अपनी निजी जानकारी उन्हें न दे। भाजपा का यह फार्म अवैधानिक है इसकी गारंटी नहीं है। महिलाओं की निजी जानकारी भी सुरक्षित नहीं है।

मोदी की गारंटी के नाम से भाजपाईयों ने माता बहनों से फार्म में उनकी निजी जानकारी मोबाईल नंबर, आधार कार्ड कुछ फार्म में उनका एकाउंट नंबर, घर का पता लेकर उसे सड़को और कचरे के ढेर में फेंक कर महिलाओं के निजता का हनन किया है उनके जीवन को मान सम्मान को खतरा में डाला है। महिलाओं के नंबर और आधार कार्ड का दुरूपयोग असमाजिक तत्व कर सकते है। महिलाओ को सावधान रहने की जरुरत है।

महिलाएं न दें अपनी जानकारी – सैलजा
एक महिला होने के नाते मैं प्रदेश की महिलाओं को ये अपील करूंगी की वो अपनी निजी जानकारी ऐसे ही किसी व्यक्ति को न दें। यह उनकी भावनाओं से खेलना है साथ ही उनकी सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है। महिलाओं का मोबाईल नंबर फार्म में भरवा रहे उसको कूड़े में फेक रहे कोई लफंगा या बदमाश किस्म का व्यक्ति उनके मोबाईल पर फोन कर तंग करेगा तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा लेगी यह बेहद ही निदंनीय है।

राजनांदगांव में होगी कांग्रेस की जीत
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की सीट भी सभी लोग मान गए हैं की नतीजे कांग्रेस के पक्ष होंगे। उनकी सीट भी खतरे में पड़ गई है। प्रदेश भर में कहीं भी डॉक्टर रमन सिंह नहीं जा पाए। कांग्रेस पार्टी हमेशा मुद्दों पर चुनाव लड़ती है। हम नेगेटिव नहीं होते। इनके नेता चाहे नरेंद्र मोदी हो या अन्य नेता नेगेटिव बातें करते हैं।

मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक छत्तीसगढ़ में लगभग आधा दर्जन बार आये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल को पूरा करने वाले है। 10 वर्ष पूरे होने में कुछ महिने ही बचे है लेकिन प्रधानमंत्री के पास बताने के लिये एक भी उपलब्धि नहीं है, जिसके आधार पर वह जनता से वोट मांगने का साहस दिखा पाये।

2014 में जनता से जो वायदा किया था मोदी जी 10 साल में उसको पूरा नहीं कर पाये। न किसी के खाते में 15 लाख और न ही 100 दिन में महंगाई कम हुई, न किसानों की आय दुगुनी हुई और न ही हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा पूरा हुआ। अच्छा दिन का वायदा कर वोट लिया और जनता 200 रू. किलो में टमाटर, 100 रू. किलो में प्याज खरीदने को मजबूर हुई, 70 की राहर दाल 180 रू., 400 का सिलेंडर 1100 हो गया, ऐसे वायदाखिलाफी करने वाले मोदी जी छत्तीसगढ़ में वायदा निभाने की गारंटी दे रहे है।

मोदी की गारंटी को भाजपाईयों ने कचरे के ढेर में फेंक दिया है। अभी मतदान हुआ नहीं है लेकिन भाजपा की धोखाबाजी का चरित्र का पर्दाफाश हो गया है जैसे 10 साल से मोदी सरकार देश की जनता को धोखा दे रही है। 15 साल तक रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया था महिलायें सावधन रहें। भाजपा कभी भी महतारियों का सम्मान नहीं करती है बल्कि उन्हें हमेशा धोखा देती है।

पीएम मोदी के आने बाद जुमलेबाजी शब्द सुना

कुमारी सैलजा ने कहा 70 सालों में हमने पहले कभी राजनीति में जुमलेबाजी शब्द सुना नहीं था लेकिन अब यह शब्द प्रचलित है। ये बताएं कि महिलाओं से जो फॉर्म जमा करवाएं जा रहे हैं वो जुमलेबाजी है या वाकई में कोई लाभ मिलेगा। कूड़े के ढेर में मिली है मोदी जी गारंटी ।

बीजेपी के पास नहीं कोई चेहरा

बीजेपी के पास कोई चेहरा है ही नहीं भुपेश बघेल हमारे 5 साल सीएम रहे हैं उनके साथ ही और कई वरिष्ठ नेता है जिन्होंने लोगों के बीच काम किया है इसलिए हमने अपने सभी नेताओं को आगे किया लेकिन इससे बड़ा सवाल यह है कि 15 साल के बाद भी इनके पास को चेहरा नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *