दुर्ग जिले में अलग-अलग मामले में भिलाई के दो युवकों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जीआरपी ने बताया कि उनके यहां रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को 32 वर्षीय युवक का शव मिला था। उसकी पहचान शंभू उर्फ सोमनाथ पटेल के रूप में हुई। वो छावनी वार्ड नंबर- 40 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास रहता था और पेंटर का काम करता था। उसके चाचा ने बताया कि सोमवार को उनके घर में पूजा थी। उसी दिन अचानक शंभू कहीं चला गया। बाद में उन्हें पता चला कि उसकी रेलवे ट्रक पर लाश मिली है।
15 सालों से पेंटिंग का काम करता था शंभू
परिजनों का कहना है कि शंभू आर्थिक रूप से परेशान था, लेकिन घर में किसी से कुछ शेयर नहीं करता था। वो पिछले 15 सालों से पेंटिंग का काम करता आ रहा था। काफी गंभीर व्यक्ति। अचानक घर से बिना किसी को बताए निकल गया।
आर्थिक तंगी के चलते मजदूर ने की खुदकुशी
इसके साथ ही पावर हाउस रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला। उसकी पहचान राम सिंह ठाकुर निवासी सुभाष नगर खुर्सीपार के रूप में हुई। वो मजदूर था। उसके 4 बेटे और एक साल की बेटी है।
परिजनों ने उसकी मौत को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन दोस्तों से पता चला है कि वो आर्थिक तंगी से परेशान था। कई लोगों से छोटे-छोटे कर्ज भी लेकर रखा था। उसे चुका नहीं पा रहा था। इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि अभी तक खुदकुशी का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।