प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के अंतिम दिन सरगुजा में जनसभा को संबोधित किया। करीब 30 मिनट के अपने भाषण में PM मोदी के निशाने पर कांग्रेस रही। प्रधानमंत्री ने आरक्षण, संविधान के मुद्दे के साथ ही नक्सलवाद और आतंकवाद पर भी घेरा।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन करती है। उनको शहीद बताती है। यह भी कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासी भाइयों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की।
पीएम मोदी ने मिडिल क्लास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, कांग्रेस का पंजा आपकी मेहनत की संपत्ति छीन लेगा। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। वहीं बिना नाम लिए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान को लेकर पर भी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया।