रायपुर के कबीर नगर इलाके में 6 मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर में आग लग गई है। बताया जा रहा है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर घुसी और आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि आशियाना अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर में आग सुबह लगभग साढ़े 11 बजे लगी। आसपास मौजूद लोगों ने फ्लैट की बालकनी से धुआं उठता देखा। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में आग भड़क उठी। लेकिन 2 दमकल गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
मुंबई गया है परिवार, फ्लैट में ताला
कबीर नगर पुलिस के मुताबिक, फ्लैट नंबर 302 में रशीद मंसूरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। पिछले 5-6 महीने से पूरी परिवार मुंबई में है। फ्लैट में ताला लगा हुआ था। इस बीच ये हादसा हो गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
हादसे को लेकर पुलिस ने जब अपार्टमेंट के गार्ड से बात की तो उसने बताया कि फ्लैट में बीते 5-6 महीनों से ताला लगा हुआ है। पुलिस आशंका जता रही है कि कमरे के भीतर किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, जिससे आग लग गई। अब आग पर पूरी तरह कंट्रोल पाया जा चुका है।