छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में गुरुवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेशी होगी। जहां कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को पेश किया जाएगा।
दरअसल, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 14 दिन और एपी त्रिपाठी को 7 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था। वहीं, कोर्ट ने 2 मई तक ढिल्लन की रिमांड EOW को सौंपी थी।
अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने पर आज सुनवाई
EOW ने 20 अप्रैल को कोर्ट से मांग की थी कि अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को रायपुर सेंट्रल जेल से अगल-अगल जेल में शिफ्ट किया जाए। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की आवेदन पर आज स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान दोनों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करना है या नहीं, इस पर फैसला होगा।
ढिल्लन की रिमांड मांगेगी EOW
लीकर स्कैम मामले में लगातार EOW जांच कर रही है। EOW ने 25 अप्रैल को त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड सौंपी थी। EOW आज कोर्ट में फिर से ढिल्लन की रिमांड के लिए प्रयास करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय भी नए सिरे से कर रही जांच
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED भी नए सिरे से जांच कर रही है। रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा 4 मई तक ED की रिमांड पर है। ED ने लोगों को समन भेजना भी शुरू कर दिया है। EOW की ओर से की गई FIR में 70 लोगों के नाम है। बताया जा रहा है कि, प्रवर्तन निदेशालय की ECIR में भी यही नाम शामिल हैं। ED ने सभी को पूछताछ करने के लिए समन भेजा है।