रायपुर से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द : इतवारी में दो चरणों में एलएचएस पुशिंग का होगा काम, अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग….!!

Spread the love

रायपुर से गुजरने वाले 22 ट्रेनों को रेलवे ने फिर से रद्द कर दिया है। नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम किया जाएगा। इस कारण यह ट्रेनें रद्द की गई हैं। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने के कारण कई यात्री परेशान हैं।

जानकारी के मुताबिक, नागपुर के इतवारी में एलएचएस पुशिंग का काम दो चरणों में होगी। पहले चरण के काम की शुरुआत 8 मई से होगी जो 10 मई तक चलेगी। वहीं दूसरे चरण का काम 19 मई से 30 मई तक होगा।

अन्य ट्रेनों में भी सीट नहीं

जहां एक ओर फिर से 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं वहीं दूसरी ओर बाकी ट्रेनों में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं। अन्य ट्रेनों में पहले से लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रायपुर से सफर करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।

ये ट्रेनें हुई रद्द

टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 6 से 8 मई तक रद्द है। डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक- इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 8 से 10 मई तक रद्द किए गए हैं।

इसके अलावा इतवारी- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी- तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल और तिरोडी- इतवारी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस और नागपुर शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *