राजधानी रायपुर में मोबाइल के लूट और चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने से ज्यादा जगह पर वारदात को अंजाम दिया था। ये आरोपी पहले भी मारपीट और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। बुधवार को देवेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति के पास करीब आधे दर्जन मोबाइल है। उसे वह सड़क में घूमते हुए लोगों को बेचने की फिराक में डील करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद देवेंद्र नगर थाना की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिए के मुताबिक व्यक्ति को पकड़ लिया।
करीब डेढ़ लाख के फोन बरामद
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पंडरी का निवासी धनेश्वर सागर है। जब उसके पास से पुलिस ने तलाशी ली तो 7 मोबाइल फोन बरामद हो गए। जब उस मोबाइल के कागजात मांगे गए तो वह गुमराह करने लगा। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में व्यक्ति ने मोबाइल फोन की अलग अलग जगहों से चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी धनेश्वर सागर के पास से अलग-अलग कंपनी के 7 मोबाइल फोन जिनकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए के करीब है जब्त कर लिए हैं। ये आरोपी चोरी और मारपीट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।