भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर 1 बजे सूरजपुर के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नड्डा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में प्रचार करेंगे। सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होंगे। इसके साथ ही तीसरे और अंतिम चरण का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। 13 दिन में जेपी नड्डा का यह दूसरा दौरा होगा।
सरगुजा संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंबिकापुर में आमसभा के बाद सूरजपुर में भाजपा की दूसरी बड़ी जनसभा होगी। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और पार्टी सह प्रभारी नितिन नबीन सूरजपुर सभा की अंतिम तैयारियों में जुटे हैं। इसके पहले नड्डा मुंगेली के लोरमी, रायपुर के चंदखुरी और दुर्ग के खुर्सीपार में चुनावी सभा कर चुके हैं।
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में सीएम विष्णुदेव साय 4 जनसभाएं कर चुके हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा सूरजपुर में पहले 4 मई को निर्धारित थी, जिसे अंतिम दिन 5 मई को तय किया गया है।
जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
10.00 बजे, दिल्ली निवास से कार द्वारा प्रस्थान
10.45 बजे, एजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से प्रस्थान
12.15 बजे, अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पर आगमन
12.25 बजे, अंबिकापुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से प्रस्थान
12.40 बजे, सूरजपुर हेलीपैड आगमन
01.00 बजे, हाई स्कूल, अग्रसेन मैदान में आमसभा
02.00 बजे, सूरजपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान
02.15 बजे, अंबिकापुर, दरिमा एयरपोर्ट आगमन
02.25 बजे, अंबिकापुर, दरिमा एयरपोर्ट से ओडिशा के लिए प्रस्थान
03.05 बजे, बीजू पटनायक एयरपोर्ट ओडिशा
आमसभा के लिए पार्किंग निर्धारित
जिला मुख्यालय सूरजपुर में आमसभा में पहुंचने वालों के लिए चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल तक भैयाथान रोड, देवनगर, श्रीनगर, प्रेमनगर, विश्रामपुर रोड से आने वाले छोटी और बड़े वाहनों के लिए पार्किंग स्थल-3 मानपुर शिवमंदिर के पास निर्धारित किया गया है।
वीआईपी पार्किंग के लिए स्टेडियम के पास हॉस्टल के सामने पार्किंग स्थल क्रमांक 1, 2 और भैयाथान की ओर से आने वाले छोटे बड़े वाहनों के लिए पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग स्थल क्रमांक 4 को निर्धारित किया गया है।