छत्तीसगढ़ में 48 घंटे में बढ़ सकता है तापमान:10 जिलों में पारा 41 पार;6 मई को रायपुर-बिलासपुर समेत चार संभागों में बूंदाबांदी की संभावना…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने मुताबिक आज रायपुर समेत अन्य शहरों में गर्मी के और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राजधानी में तापमान के 43 डिग्री पार होने की संभावना है।

6 मई यानी सोमवार को रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री तिल्दा में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री बलरामपुर में रहा। प्रदेश के 10 जिलों का तापमान 41 डिग्री से ऊपर है।

6-7 मई को अंधड़ और बूंदाबांदी के ​आसार

नया सिस्टम बनने के कारण रायपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में 6 और 7 मई को गरज-चमक और अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं। इससे तापमान में कमी आएगी, लेकिन सिस्टम का असर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बादल छंटते ही तापमान 4 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है।

इन जिलों में होगी बूंदाबांदी

6 मई को रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव , दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिले में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बूंदाबांदी के आसार हैं।

शहरों का अधिकतम तापमान

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 42.5 डिग्री 25.5 डिग्री
रायपुर (माना) 42 डिग्री 23.3 डिग्री
बिलासपुर 42.4 डिग्री 24.4 डिग्री
अंबिकापुर 38.5 डिग्री 18 डिग्री
पेंड्रा 39.6 डिग्री 23 डिग्री
दुर्ग 41.8 डिग्री 24.4 डिग्री
राजनांदगांव 42.5 डिग्री 24.2 डिग्री
जगदलपुर 38.2 डिग्री 27 डिग्री

लू के थपेड़ों से रखें खुद को सुरक्षित

गर्मी की शुरुआत से ही गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे मौसम में गर्म हवाओं के कारण लू लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है। बढ़ते तापमान के साथ चलने वाली गर्म तेज हवाओं से शरीर को सुरक्षित एवं अनुकूल करने के लिए खान-पान के साथ दैनिक दिनचर्या में बदलाव करना जरूरी है।

डेली रूटीन और डाइट में बदलाव जरूरी

गर्मी बढ़ने से पसीना ज्यादा निकलना शुरू होता है, जिससे शरीर में पानी की मात्रा में तेजी से कमी आती है। इसलिए इस मौसम में ज्यादा पानी पीना फायदेमंद है। इसके साथ ही मौसमी फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन भी शरीर में पानी की मात्रा को संतुलित करने में मददगार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *