राज्य के 140 करोड़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन एमडी व आईटीएस अधिकारी मनोज सोनी को रिमांड खत्म होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने विशेष अदालत में फिर उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई। अदालत ने 10 मई तक की रिमांड मंजूर की है। ईडी मनोज से 20 रुपए कमीशन के संबंध में सवाल-जवाब कर रही है।
ईडी का आरोप है कि मार्कफेड के अधिकारी और राज्य चावल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरुपयोग किया है। करोड़ों की रिश्वत कमाने की साजिश रची है। इस मामले में ईडी ने कुछ राइस मिलरों को समंस जारी किया है। एसोसिएशन से जुड़े लोगों को तलब किया गया है।