छत्तीसगढ़ की महिला से गोवा में 7 दिन तक गैंगरेप:घर छोड़ने के बहाने कार से अगवा कर ले गए; 4 आरोपियों में बहनोई भी….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक शादीशुदा महिला का कार सवार 4 युवकों ने अपहरण कर लिया। उसे अजिरमा के बाद गोवा ले गए, जहां उसके साथ मारपीट कर एक हफ्ते तक गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसकी बहन के पास छोड़कर भाग गए। वारदात में महिला का बहनोई भी शामिल था। पूरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय महिला ने 4 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वो अंबिकापुर के हॉस्टल में रहती है। 15 जनवरी को छात्रावास से बहन के घर जा रही थी, तभी रास्ते में उसे आरोपी शुभम, अंशु ने मोबाइल पर फोन किया। घर छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठा लिया, जिसमें 4 लोग सवार थे।

अजिरमा ले जाकर गैंगरेप

पीड़िता ने बताया कि जिन युवकों के साथ वो बैठी थी, उनमें से शुभम और अंशु उर्फ अनुराग उसके रिश्तेदार हैं, जिससे युवती को कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कार में 2 अन्य युवक पुष्पराज और संजय भी सवार थे। युवती को सबसे पहले अजिरमा ले गए। जहां जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप किया।

इसके बाद धमकाते हुए जबरन गोवा ले गए, वहां भी एक सप्ताह तक गैंगरेप किया। उसका मोबाइल जब्त कर बंद कर दिया था। 22 जनवरी को उसकी बहन के घर छोड़कर भाग गए थे।

साढ़े तीन महीने बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद युवती सहमी हुई थी। उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। पति और परिजनों के साथ सामाजिक बदनामी के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। साढ़े तीन महीने बाद उसने घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में लिखाई। आरोपियों में एक पीड़िता का बहनोई भी है।

सूरजपुर और MCB से पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने तीन आरोपियों को मनेंद्रगढ़ जिले और एक आरोपी को सूरजपुर के विश्रामपुर से गिरफ्तार किया है, जिसमें शुभम उजेरिया (28), संजय चौधरी (27), अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया (22) निवासी मनेन्द्रगढ़ और पुष्पराज लकड़ा (19) निवासी सूरजपुर शामिल है। सभी को जेल भेज दिया गया है। उनके पास एक्सयूवी कार भी बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *