दुर्ग जिले के कुख्यात गुंडा-बदमाश अमित जोश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 4 दिन पहले अपने ही कॉलोनी की एक युवती से घर में घुसकर मारपीट करने और हथियार दिखाकर धमकाने के मामले में कार्रवाई हुई है। उसके खिलाफ कई थानों में पहले से 49 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण जैसे गंभीर अपराध शामिल है।
पुलिस ने बताया कि, 30 अप्रैल को आरोपी अमित जोश ने सेक्टर-6 निवासी युवती से उसके घर में घुसकर मारपीट की थी। उसे हथियार दिखाकर धमकाया भी था। आरोपी के डर से पीड़िता ने अपना घर छोड़ दिया था। वो जुनवानी में किराए का मकान लेकर रहती है।
इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अमित जोश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की हिस्ट्रीशीट को देखते हुए अब पुलिस उसे जिलाबदर करने का प्रकरण तैयार कर रही है। ताकि उसे जिलाबदर किया जा सके।
चाकू के साथ डागी भी पकड़ाया
भिलाई नगर पुलिस ने लोगों को चाकू दिखाकर धमकाने वाले एक बदमाश सागर बाघ उर्फ डागी (23) को गिरफ्तार किया है। आरोपी रूआबांधा भाठापारा का रहने वाला है, वो अपने घर के पास ही लोगों को चाकू दिखाकर धमका रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सागर बाघ उर्फ डागी भी भिलाई नगर थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश है। उसके खिलाफ भिलाई नगर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट जैसे 12 गंभीर अपराध दर्ज है।