सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के जंगल में कई दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जंगल में आग लगने से तेंदूपत्ता जलकर खाक होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर 10 मई से तेंदूपत्ता की तोड़ाई भी शुरू होने वाली है।
जानकारी के अनुसार, बिहारपुर क्षेत्र के कई जगह जैसे रामगढ़ ,कछवारी, कोल्हुआ बसनारा सहित आस-पास के जंगलों में कई दिनों से भीषण आग लगी हुई है। इससे गांव की ओर आग का धुआं प्रभावित कर रहा है। कई बीमारी को न्योता दे रहा है। वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
आग बुझाने का प्रयास नहीं कर रहा वन विभाग
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दिया है। वन विभाग और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की टीम आग बुझाने में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी रेंजर बिहारपुर क्षेत्र से नदारद हैं। आग लगने से बड़े-बड़े पेड़-पौधे जलकर खाक हो रहे है, वहीं जंगली जानवर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है।
सैटेलाइट का दावा नाकाम
गौरतलब है कि वन विभाग और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा लगातार बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि रायपुर से ही सैटेलाइट के जारिए आग लगने की जानकारी का पता चल जाता है। इसके बाद भी कई दिनों से लगे जंगल में आग का जानकारी अभी तक उच्च अधिकारियों को नहीं हैं, वहीं सैटेलाइट का दावा नाकाम साबित हो रहा है।