असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भिलाई 3 में में जनसभा को संबोधन में एक बार फिर अकबर वाला बयान देते हुए कहा कि “हम अकबर को जरूर भगाएंगे। मुझसे घबरा कर इलेक्शन कमीशन से नोटिस भिजवाया है। मैंने ढंग से उसका जवाब दे दिया है”। हिमंत बिस्वा ने कहा कि “508 करोड़ रुपये मिला था, भूपेश बघेल को चुनाव के बाद जवाब देना पड़ेगा।“
सीएम भूपेश बघेल ने सीआरपीएफ को सपोर्ट करने की जगह गाली देने का काम किया। नक्सलियों से लड़कर जो जवान शहीद होते हैं, उनको ही भूपेश बघेल ने गाली गलौज करने का काम किया है। हिंमत बिस्वा ने छत्तीसगढ़ में 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा भी किया।
भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोरसेवाड़ा के अलावा चुनाव संयोजक सत्य नारायण अग्रवाल ,रवि शंकर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मिट्टी कोशिक, सुषमा जेठानी जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू, योगेंद्र सिंह, सहित भाजपा के अनेक नेताओं के अलावा हजारों का जन समुदाय असम के सीएम को सुनने के लिए सभा स्थल पर मौजूद था।