“बिरनपुर फाइल्स” के डायरेक्टर हेमंत चतुर्वेदी की कार पर पथराव, फिल्म को लेकर मिली धमकियां…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित बिरनपुर हिंसा को लेकर ‘द बिरनपुर फाइल्स’ फिल्म बनाई जा रही है। इसी बीच बालोद जिले में एक्टर पवन गांधी और डायरेक्टर हेमंत चतुर्वेदी की कार पर बाइक सवार लोगों ने पथराव किया है। आरोपियों ने बीरनपुर फाइल्स को रिलीज नहीं करने धमकी दी है। मामला बेरला थाना क्षेत्र का है।

इस फिल्म में गुंडरदेही निवासी अभिनेता पवन गांधी फिल्म में मुख्य कलाकार यानी ईश्वर साहू की भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि, रायपुर से बेमेतरा मीडिया से फिल्म के बारे में प्रेस वार्ता करने जा रहे थे। हसदा में रुके हुए थे, तभी बाइक सवार आए और हमारी गाड़ी पर पथराव कर दिया।

अनसुने पहलू आएंगे सामने

उन्होंने कहा कि, कई माध्यमों से धमकियां भी मिल चुकी है। अब गाड़ी पर हुए हमले से हम डरे हुए हैं। हम सरकार से अनुमति लेकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच भी शुरू हो चुकी है। एक वर्ग विशेष के लोग इस फिल्म को रोकना चाहते हैं।

पवन गांधी ने कहा कि, हम इस फिल्म को रिलीज करके रहेंगे। इस घटना को लेकर कई अनसुने पहलू हैं, वह जनता के बीच आने चाहिए। हम इस फिल्म में विधायक ईश्वर साहू के संघर्ष को भी दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। हम किसी को आहत नहीं करना चाहते है। पूरे मामले की शिकायत थाने में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *