छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व CM भूपेश बघेल के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेसी तो टर-टराते रहते हैं। उन्होंने बारिश में निकलने वाले मेंढक की तुलना कांग्रेस नेताओं से की है।
दरअसल, बुधवार को मीडिया ने कृषि मंत्री से सवाल पूछा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता रायबरेली में जोर लगा रहे हैं। दीपक बैज भाजपा प्रत्याशियों के हारने की बात कह रहे हैं। भूपेश बघेल राहुल गांधी को PM बनाने की बात कह रहे हैं। जिस पर रामविचार नेताम ने बयान दिया।
रामविचार नेताम ने कहा कि, कांग्रेस के सब लोग मौसमी नेता हैं। मौसम के अनुसार यह लोग टर-टराते हैं। हमारी भारतीय जनता पार्टी के रूटीन में 12 महीने काम चलते हैं। चुनाव हो तो भी, न हो तो भी। हम सब संगठन से जुड़कर लगातार जन सरोकारों से संबंधित कामों को करते रहते हैं।
छत्तीसगढ़ जीतने दीपक बैज के दावे पर मंत्री नेताम ने कहा कि ख्याली पुलाव पकाना छोड़िए, वास्तविक जीवन में जीएंगे तो अच्छा है। यह सब खयाली पुलाव में जिंदगी गुजार दिए। ख्याली पुलाव खाते-खाते ही प्रधानमंत्री बना रहे हैं। उनको (राहुल गांधी) देख लीजिए हंसी का पात्र हो जाएगा देश।
भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को PM बनाने की बात पर मंत्री ने कहा कि, इन सबकी मति मारी गई है। उनको भविष्य का प्रधानमंत्री दिख रहा है। हमें तो तरस आता है कि देश में क्या होगा। यह लोग इस तरह से प्रधानमंत्री के पद का मजाक बनाकर रखे हैं। प्रधानमंत्री के पद की जो गरिमा है, जो पद है उसको संभालने लायक उनके नेताओं में किसी में क्षमता नहीं है।
इनके भद्दे कमेंट से हमारा जनाधार बढ़ा
कांग्रेस नेताओं की PM मोदी और अन्य भाजपा नेताओं पर की गई बयानबाजी को लेकर रामविचार ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है। देश का मान सम्मान बढ़ाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता आए दिन जो हमारे प्रधानमंत्री और हमारे वरिष्ठ नेताओं के बारे में तरह-तरह के कमेंट करते हैं, उससे हमारा जनाधार जनता के बीच और बढ़ रहा है।
हम देश में सुशासन लाने पर काम कर रहे हैं। देश को कैसे समृद्धशाली बना सकें, उसके लिए मोदी की गारंटी जरूरी है। हम सब विश्वास करते हैं पूरा देश विश्वास कर रहा है मोदी की गारंटी पर। जिस प्रकार से देश 10 साल में विकसित हुआ है। आगे 5 साल मौका मिलेगा तो हम सभी क्षेत्रों में विकास करेंगे।
देश को समृद्धशाली संपन्न शक्तिशाली राष्ट्र हम बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए एक-एक सीट लोकसभा जीतने पर काम कर रहे हैं।