रायपुर रेलवे स्टेशन में अब ‘नो पार्किंग’ में वसूली नहीं : वाहनों में ठेका कर्मचारियों के लॉक लगाने पर रोक; अब RPF करेगी कार्रवाई,बैठक में फैसला…..!!

Spread the love

रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार की मनमानी और आए दिन आम लोगों से होने वाले विवाद को लेकर रायपुर जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के बीच बुधवार को बैठक हुई। रेलवे के सीनियर डीसीएम ने यह साफ कर दिया है कि अब नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों से अवैध वसूली नहीं हो पाएगी।

पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारी यात्रियों की गाड़ियों में लॉक और चेन नहीं लगा पाएंगे। 1 घंटे चली हाई लेवल बैठक के बाद पार्किंग ठेकेदार से गाड़ियों के लॉक और चेन जीआरपी ने जब्त कर लिया है। नो पार्किंग में वाहनों पर लॉक लगाने का अधिकार RPF के पास ही रहेगा।

शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

बुधवार को बैठक के बाद रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी संतोष सिंह ने भी कहा कि अब अगर पार्किंग कर्मचारियों की ओर से यात्रियों से बदसलूकी या फिर गुंडागर्दी की शिकायत मिली तो जिला पुलिस कार्रवाई करेगी। अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में यह फैसले लिए गए

  • रेलवे स्टेशन में मेन गेट के पास एक बूथ बनाया जाएगा, जहां रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर के साथ RPF और GRP कर्मचारी भी रहेंगे।
  • स्टेशन आने वाले यात्रियों और ठेकेदार कर्मचारियों के बीच विवाद ना हो इस पर RPF और GRP कर्मचारी पार्किंग व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
  • नो-पार्किंग के नियम बड़े फ्लैक्स-होर्डिंग में लगाकर प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें नो-पार्किंग के नियम और फाइन वसूले जाने की जानकारी होगी।
  • ठेकदार के कर्मचारियों की बजाय अब RPF कर्मचारी ही नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर लॉक या जैक लगा सकेंगे।

पार्किंग की समस्या का होगा निराकरण

सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। जल्द ही हम कुछ नियमों में बदलाव कर आम यात्रियों के लिए पार्किंग सिस्टम बेहतर बनाएंगे।

रेलवे स्टेशन पार्किंग में जो भी समस्याएं आ रही थीं, उन्हें ठीक कर पार्किग व्यवस्था को सुगम एंट्री और एग्जिट मिल सके, इसको लेकर फैसला लिया गया है।

जनता को मिलेगी राहत

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन में ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग को लेकर शिकायत आ रही थी। बुधवार को रेलवे के अधिकारी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी के साथ बैठक की गई है। जिसका मकसद है आम जनता को राहत देना।

शिकायतों पर पुलिस करेगी कार्रवाई

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा की पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों की गुंडागर्दी या फिर बदसलूकी की शिकायत मिली तो जिला पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी। बैठक में चर्चा हुई है कि पार्किंग में अक्सर होने वाले विवादों को लेकर व्यवस्था बनाई जाएगी। जल्द ही रेलवे की ओर से पहले से चल रही व्यवस्थाओं का रिव्यू होगा और कुछ नियमों में बदलाव किया जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि रेलवे स्टेशन में जो असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, उसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। जीआरपी के लोग भी इसमें लगे रहेंगे। आने वाले समय में जीआरपी और पुलिस के बीच स्टेशन और ट्रेन में ड्रग पैडलिंग और तस्करी करने वालों की सूचना शेयर कर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *