बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चेरा में महिला का शव संदिग्ध हालात में बुधवार को कुएं में मिला है। शरीर पर मारपीट और चोट के निशान मिले हैं। मृतका पूजा यादव के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस इसी एंगल पर मामले की जांच कर रही है। मामला डिंडो चौकी क्षेत्र का है।
घटना के बाद से पति और ससुर फरार हैं। झारखंड के ग्राम लवालीकला निवासी पूजा यादव (22) की शादी ग्राम चेरा निवासी आशीष यादव के साथ 2 मई 2023 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। पूजा के परिजनों ने बताया कि शादी के दौरान पांच लाख रुपए नगद और दो लाख का सामान दहेज में दिया गया था।
आरोप है कि इसके बाद भी आशीष यादव दहेज में पैसों की मांग कर पत्नी पूजा को प्रताड़ित करता था। इस मामले में शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा 302, साक्ष्य छिपाने की कोशिश की धारा 201, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पैसे भी भेजे, फिर भी नहीं रुकी प्रताड़ना
पूजा के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि, बेटी ने लगातार पैसों की मांग कर ससुराल पक्ष से प्रताड़ित करने की बात बताई थी। जिस पर फरवरी में आशीष यादव के फोन पे अकाउंट पर 55 हजार रुपए भेजा गया था। एक मोबाइल भी खरीदकर दिया। इसके बाद भी प्रताड़ना नहीं रुकी और लगातार पैसों की मांग कर पूजा को प्रताड़ित करते रहे।
रात में बताया भाग गई है, सुबह कुएं में मिला शव
14 मई की रात करीब 11ः30 बजे पूजा के मायके वालों को पति आशीष यादव ने फोन पर सूचना दी कि पूजा किसी के साथ भाग गई है। मायके वालों ने सुबह 7 बजे अपने परिचित महेंद्र गुप्ता को उनके घर भेजा। महेंद्र गुप्ता को शक हुआ तो वे घर के पास स्थित कुएं के पास गए, जहां पूजा का शव दिखा।
मायके पक्ष के पहुंचने पर तनाव
पूजा यादव का शव कुएं में मिलने की सूचना पर पिता राजेंद्र यादव सहित अन्य परिजन चेरा पहुंचे। घटना की सूचना पर डिंडो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पति आशीष यादव, ससुर जयप्रकाश यादव, रीता यादव, मनीष यादव, नितेश यादव पर मिलकर पूजा से मारपीट करने और उसे कुएं में डाल देने का आरोप लगाया।
हंगामे के कारण तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने दोपहर 1 बजे शव को बाहर निकलवाया। पूजा के शरीर पर मारपीट और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। घर में खून को साफ करने और पूरे घर में इत्र स्प्रे करने का भी सबूत मिला है। पुलिस ने शव का वाड्रफनगर में पोस्टमॉर्टम कराया और परिजन को सौंप दिया है।
हत्या के एंगल से चल रही जांच
डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े ने कहा कि, शुरुआती जांच में विवाहिता के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के सबूत मिले हैं। इसलिए पुलिस मामले में हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी।