राज्य बनने के बाद पहली बार शराब दुकान के अहातों की बोली लगाकर नीलामी की गई है। इसमें सबसे महंगा रायपुर का गंज मंडी का अहाता 94.47 लाख में बिका है। इसी तरह जिले के बाकी अहाते भी 45 से 73 लाख रुपए तक में बिके हैं। इतनी बड़ी कीमत में अहाता बिकने के बाद माना जा रहा है कि अहाते में मिलने वाली सुविधाएं लोगों को महंगी ही मिलेगी। आमतौर में अहातों में लोगों को शराब पीने के लिए पानी, गिलास, चखना की बिक्री की जाती है। इनकी कीमत ज्यादा नहीं होती है। ऐसे में सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि इतनी सामान्य चीजों की बिक्री के लिए इतनी महंगी कीमत देकर कैसे ठेका लिया गया है।
आबकारी विभाग के अफसर भी हैरान हैं कि अहाते इतने महंगे कैसे बिके। विभाग की ओर से एक अहाते की कीमत औसतन 30 लाख रुपए रखी गई थी। लेकिन सभी अहाते तय ऑफसेट प्राइज से दोगुना कीमत में बिके हैं।
विभाग के अफसरों का दावा है कि राज्यभर के 28 जिलों में 537 अहातों की बोली से विभाग को वित्तीय साल में करीब 100 करोड़ रुपए मिलेंगे। केवल रायपुर जिले में ही 56 अहातों के लिए 361 आवेदन जमा हुए थे। अंतिम तिथि के बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ठेकेदारों के साथ अब एग्रीमेंट का काम भी शुरू हो गया है।
सबसे ज्यादा महंगा अहाता खरीदने वाले ठेकेदार ने भी विभाग के साथ एग्रीमेंट करते हुए कुल बोली की 6 फीसदी रकम एडवांस में जमा करवा दी है। इसके अलावा बाकी ठेकेदारों ने भी विभाग के साथ एग्रीमेंट कर लिया है।
रायपुर का कौन सा अहाता कितने लाख में बिका
- देशी मदिरा गंजपारा – 94.47 लाख
- विदेशी मदिरा भाठागांव – 73.75 लाख
- विदेशी मदिरा लाभांडी – 61.54 लाख
- विदेशी मदिरा जीई रोड – 61.50 लाख
- विदेशी मदिरा लालपुर – 56.50 लाख
- विदेशी मदिरा कटोरातालाब – 45.11 लाख
- देशी मदिरा खरोरा – 51.11 लाख
- देशी मदिरा नेवरा – 57.11 लाख
- देशी मदिरा उरला-अभनपुर – 45.11 लाख
पांच ठेकेदारों को महंगा लगा, वापस किए टेंडर
जिले के 56 अहातों में पांच ठेकेदारों को अहाता खरीदने के बाद महंगा भी लगा है। इसलिए उन्होंने टेंडर वापस कर दिया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी मदिरा दुकान सड्डू (28.35 लाख), कटोरातालाब (45.11 लाख), फाफाडीह (30.65 लाख), देशी कंपोजिट संतोषीनगर (28.11 लाख) और उरला अभनपुर देशी दुकान के अहाते का टेंडर लेने वाले ठेकेदारों ने टेंडर वापस कर दिया है।
टेंडर वापस करने के एवज में उनसे प्रोसेसिंग फीस और जमानती रकम जब्त कर ली गई है। यह राशि करीब 5.50 लाख रुपए है। इनके अलावा बाकी सभी ठेकेदारों ने तय बोली पर ही अहातों के लिए जरूरी एग्रीमेंट कर लिया है। अब जल्द ही यह सभी अहाते ठेकेदारों को अलॉट कर दिए जाएंगे।