CM अंकल हैलीकॉप्टर में बैठना है : मुख्यमंत्री से बोली बच्ची ताे साय ने किया वादा, बोले नन्हीं दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनकी एक नन्हीं दोस्त ने कुछ मांगा और CM ने भी देने का वादा कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस रोचक मुलाकात का अनुभव साझा किया। दरअसल ओडिशा प्रचार के बाद जब मुख्यमंत्री रायपुर पहुंचे तो हेलीपैड पर उनके एक समर्थक की बच्ची से उन्होंने मुलाकात की। बच्ची को कौतुहल भरी निगाहों से हेलीकॉप्टर को देखता, देखकर मुख्यमंत्री उसके पास गए और बातचीत की।

बच्ची ने बड़े प्यारे ही अंदाज में कह दिया कि CM अंकल मुझे भी हेलीकाप्टर में बैठना है और बच्ची को हेलीकॉप्टर में घूमाने का वादा भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने किया। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के बारे में लिखा- उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी। उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा- शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका। तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है। बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं।

“जामपाली के लोगों को जय जोहार”
बच्ची से मुलाकात के पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा की। ओडिशा के राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता ने 24 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है। आगामी 4 जून को यहां भाजपा की सरकार बनेगी और विकास की दिशा में ओडिशा द्रुत गति से आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर लौटकर कहा- 5 दिन से हम ओडिशा में प्रचार कर रहे थे। अब तक 6 लोकसभा 13 विधानसभाओं में जनसभा कर चुके हैं। ओडिशा प्रदेश की सरकार बदल रही है जनता परिवर्तन चाह रही है। भाजपा पर जनता विश्वास कर रही है। 25 सालों से BJD की सरकार ने सिर्फ गरीबों के छलने का काम किया है, इस बार ये नहीं चलेगा ओडिशा में कमल खिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *