रायपुर में होटल बुक कर युवक ने लगाई फांसी : दरवाजा तोड़ने पर पंखे से लटकी मिली लाश; शादी नहीं होने से था परेशान….!!

Spread the love

रायपुर के होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अवधिया पारा के बालाजी होटल के कमरे से पुलिस ने लाश बरामद की है। बताया जा रहा है कि युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से उसने घातक कदम उठाया होगा। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ब्राह्मणपारा निवासी 34 साल के नवीन दीवान के रूप में हुई है। उसने अपने ही घर के पास 16 मई को होटल में रूम बुक किया था।

होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा

16 मई को बुक करने के बाद अगले दिन नवीन रूम से नहीं निकला। सुबह होटल स्टाफ ने रूम का दरवाजा खटखटाया साथ ही कॉल भी किया गया, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा।

पुलिस को लटकी मिली लाश

थाना प्रभारी ने बताया कि होटल स्टाफ जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो युवक की लाश लटकी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है। हालांकि अब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

गमछे के सहारे लटका, कुर्सी को लात मारी

बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए पलंग पर रखे गद्दे को हटाया होगा, फिर उसमें कुर्सी रखकर गमछे के सहारे झूल गया और कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया। घटनास्थल पर पुलिस को एक चेयर गिरी हुई मिली है।

शादी नहीं होने से था परेशान

मृतक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि नवीन फूड डिलवरी का काम करता था। घर में मां-बाप और बड़ा भाई रहता है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। नवीन की शादी नहीं हुई थी। इस वजह से वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *