5 लोगों को काट डाला, फिर फांसी लगा ली:छत्तीसगढ़ में 3 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा; एकतरफा प्यार में पागल था पड़ोसी….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के एक घर में एक ही परिवार के 5 लोगों की खून से सनी लाश मिली है। वहीं एक लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मामला सलीहा थाना इलाके के थरगांव का है। जहां शनिवार को घर के अलग-अलग कमरे में एक मासूम बच्चा, 3 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली।

जानकारी के मुताबिक, वारदात को शुक्रवार की रात को अंजाम दिया गया है। मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि, पड़ोसी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया है। उसने मासूम समेत 5 लोगों को मारने के बाद वहीं फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

मृतकों के नाम

  1. 56 साल का हेमलाल
  2. 50 साल की पत्नी जगमती
  3. 27 साल की बेटी ममता
  4. 25 साल की गर्भवती बेटी मीरा
  5. मीरा का 3 साल का बेटा
  6. 27 साल का मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर (यह पड़ोसी है, आशंका है पांचों की हत्या के बाद इसने खुदकुशी की)

पप्पू टेलर का मीरा से था अफेयर

जानकारी के मुताबिक, पप्पू टेलर पड़ोसी था और उसका मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी अफेयर को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि, जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा, तो उसने सभी की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि, मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई। करीब 6 साल पहले भी युवक ने एकतरफा प्यार के चलते लड़की पर कैंची से हमला किया था।

घर के अलग-अलग कमरों में खून ही खून

यह परिवार खेती-किसानी करता था और उनके पास करीब 10 एकड़ जमीन थी। वहीं बेटा बिजली विभाग पिथौरा में ऑपरेटर है जिसकी शादी होने वाली थी। पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो अलग-अलग कमरों में लाश मिली और सभी लाशें खून से सनी थी और कमरे में भी खून बिखरा पड़ा था। इनमें मृतक ममता मानसिक रूप से बीमार थी।

SP बोले- जांच की जा रही है

एक घर में 6 लाशें मिलने की सूचना पर SP पुष्कर शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि, एक घर में खून से सनी 5 लाशें मिली हैं साथ ही एक शख्स फांसी पर लटका मिला है। फिलहाल सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कारण पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *