बृहस्पत सिंह समेत कांग्रेस के बागियों हो सकती है वापसी : दीपक बैज बोले- लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सीनियर नेताओं से करेंगे बात….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बागी नेताओं की लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद घर वापसी हो सकती है। पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, पार्षद अजीत कुकरेजा, आनंद कुकरेजा समेत कई चर्चित नाम उस लिस्ट में शामिल हैं, जिनके कांग्रेस में वापसी की संभावना है। विधानसभा चुनाव के दौरान और बाद में कांग्रेस पार्टी में जमकर अंतर्कलह देखने को मिली थी, कई नेताओं पर कार्रवाई भी की गई थी।

35 को निष्काषित, 2 निलंबित, 15 को नोटिस

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक कुल 35 पार्टी नेताओं को बाहर कर रास्ता दिखाते हुए निष्कासन की कार्रवाई की थी। वहीं 15 ऐसे नेता भी थे, जिन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस दिया था। 2 नेताओं को पार्टी ने निलंबित भी किया था।

इनमें से अब तक पूर्व विधायक विनय जायसवाल, रामशरण यादव और प्रेम चंद जायसी को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही इसकी पार्टी में वापसी हो चुकी है।

बृहस्पत-कुकरेजा की वापसी जल्द

बृहस्पत सिंह, किस्मत लाल नन्द, सागर सिंह बैस, गोरेलाल बर्मन, हलधर साहू, मीणा साहू, अनूप नाग, कांति नाग, अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा उन बड़े नामों में से हैं, जिनको पार्टी ने चुनाव में पार्टी से बाहर कर दिया था।

विनय जायसवाल के वापसी के बाद से ही बृहस्पत के भी जल्द घर वापसी को चर्चा है। वहीं पार्षद और पूर्व MIC सदस्य अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा भी एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

सीनियर नेताओं से बातचीत के बाद होगा फैसला

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बागियों के घर वापसी को लेकर कहा है कि निश्चित रूप से पार्टी इस पर विचार करेगी, लेकिन अभी पहले 4 जून को नतीजे आने दीजिए। नतीजे आने के बाद हम अपने सीनियर नेताओं और प्रदेश प्रभारी से चर्चा करेंगे, उसके बाद ही आगे कोई फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *