कवर्धा हादसे के पीड़ित 24 बच्चों को मिली ‘विधायक मां’ : भावना बोहरा ने गोद लिया,शिक्षा-शादी तक की जिम्मेदारी;हादसे पर 24 मई को HC में सुनवाई….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों को भाजपा विधायक भावना बोहरा ने गोद लेंगी। वह इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभाएंगी। पंडरिया विधायक मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिलने सेमरहा गांव पहुंची थी। इस दौरान विधायक बोहरा ने हादसे में मारे गए 19 लोगों के 24 बेटा और बेटियों को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, मन बहुत व्यथित है। उनके दुख में उनके साथ रहना मेरी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। मैं उनके परिजनों की कमी तो पूरी नही कर सकती लेकिन उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयास जरूर कर सकती हूं।

वहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कवर्धा सड़क हादसे को जनहित याचिका माना है। इसकी सुनवाई 24 मई को होगी। मामले में PWD, परिवहन विभाग, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के साथ ही कलेक्टर समेत 10 लोगों को पक्षकार बनाया गया है।

17 शवों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

इससे पहले सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें एक ही परिवार के 11 लोगों के शव थे। वहीं, दो महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार उनकी ससुराल में किया गया। हादसे में मृतकों के परिजन को प्रदेश सरकार 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी। 

एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

मरने वालों में एक ही परिवार के 11 लोग थे, एक साथ जलाई गई 17 लोगों की चिता में 11 लोग एक ही परिवार के थे। परिवार के एक सदस्य रतन सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए रोज जाते थे, कभी बाइक से तो कभी फोर व्हीलर से जाते थे। जो गाड़ी चलाता था, उसे ज्यादा अनुभव नहीं था।

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा पिकअप वाहन

दरअसल, 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। SP अभिषेक पल्लव के मुताबिक मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी हैं।

घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

आरोपी पिकअप वाहन चालक और मालिक गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिकअप वाहन चालक दिनेश यादव और मालिक रामकृष्ण साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर बिना फिटनेस के ओवरलोड वाहन चलाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत कारवाई की है। इस धारा में कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।

हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

पुलिस के दावों से उलट ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के समय पिकअप में 30 से 35 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

मुख्यमंत्री बोले- दोबारा ऐसा न हो
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर शोक जताते हुए कहा- हादसे का शिकार लोगों को यह राशि सहायता और बीमा से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। ऐसे हादसे रोकने के लिए हर संभव उपाय हों, ताकि दोबारा ऐसे हादसे न हों।

हादसे पर पूर्व मंत्री मो.अकबर ने उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम हादसे को लेकर पूर्व मंत्री मो अकबर ने कई सवाल उठाए हैं, उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद मालवाहक वाहन का ड्राइवर वाहन से कूद गया। आजकल के वाहन एडवांस टेक्नोलाजी के हैं जिसमें ब्रेक फेल की गुंजाईश कम ही रहती है। इसके अलावा वाहन में हैंड ब्रेक की सुविधा भी रहती है। वाहन को गेयर के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

सड़क हादसे को चीफ जस्टिस ने माना जनहित याचिका

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने कवर्धा सड़क हादसे को जनहित याचिका माना है। इस केस की सुनवाई 24 मई को डिवीजन बेंच में होगी। मामले में राज्य शासन के पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव, परिवहन आयुक्त, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के साथ ही कलेक्टर सहित 10 लोगों को पक्षकार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *