छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्ग भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मुक्तानंद यादव (40 साल) नाम का युवक दो दिन पहले टंकी मरोदा अपने रिश्तेदारों के यहां आया था, वह 10-11 साल से मानिक रूप से कमजोर था।सोमवार को उसका धनुष यादव नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हुई। मुक्तानंद ने धनुष यादव को डंडे से पिटाई कर दी। मानसिक रोगी होने से धनुष यादव कुछ नहीं बोला, लेकिन वहां से बड़बड़ाते हुए घर आया।
पिता को डंडे से पीटने की बात से धनुष का बेटा दीपक यादव काफी नाराज हो गया। सोमवार शाम को उसने अपने साथी संतोष साहू को बुलाया। दोनों एक राय होकर गए और मुक्तानंद की लात घूंसे और डंडे से पिटाई कर दी। बुरी तरह पीटने के बाद उन्होंने मुक्तानंद को वहीं पर पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे में छोड़ दिया और चले गए।
मंगलवार सुबह जब लोगों ने देखा तो चबूतरे में मुक्तानंद मरा हुआ पड़ा था। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर नेवई पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करके पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्ग भेज दिया है।
नेवई थाना प्रभारी का कहना है कि उन्होंने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीएम रिपोर्ट में यदि मौत का कारण मारपीट आया तो दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।