सेल की इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र जल्द ही दुर्ग भिलाई की महिलाओं को निशुल्क कार ड्राइविंग सिखाया जा रहा है। यह कार्य बीएसपी के सीएसआर द्वारा किया जा रहा है। इसमें ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) का भी सहयोग शामिल है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिए जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्घाटन सीएसआर विभाग के सेक्टर 5 ऑफिस में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने किया।
पवन कुमार ने ड्राइविंग के पहले बैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। इससे उन्हें उपयुक्त रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। प्रशिक्षण के पूर्व बीएसपी के सीएसआर विभाग ने महिलाओं का साक्षात्कार किया।
उसके बाद लाभार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 50 महिला लाभार्थियों को आईडीटीआर द्वारा 25-25 के दो बैचों में एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस भी परिवहन विभाग द्वारा दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) जेवाइ सपकाले, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर एवं संयुक्त निदेशक (आईडीटीआर) अमित गुप्ता, महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े सहित सीएसआर विभाग एवं आईडीटीआर के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
महिला लाभार्थियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
इस पहल के अंतर्गत एलएमवी लाइसेंस से सम्बन्धित औपचारिकताएं और व्यावहारिक-तकनीकी प्रशिक्षण भी महिलाओं को दिया जाएगा। क्लासरूम प्रशिक्षण और सिम्युलेटर प्रशिक्षण सीएसआर कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5, भिलाई में प्रदान किया जाएगा, जबकि प्रक्टिकल प्रशिक्षण भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, सभी महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
क्या है इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च
इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। जो छत्तीसगढ़ राज्य में पेसेंजर और कमर्शियल वाहन चालकों को सुरक्षित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।