भिलाई नगर निगम जोन एक की टीम ने शनिवार शाम नेहरू नगर में सूर्या मॉल की अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों ने सड़क किनारे लगने वाले ठेले और गुमटी को हटवाया और दोबारा यहां फिर से लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।भिलाई नगर निगम अंतर्गत वार्ड 2 नेहरू नगर में स्थित टीआई सूर्या माल का एरिया सबसे भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र हो गया है। यहां मॉल पर खरीदारी करने आने वाले लोग सड़क तक में वाहन पार्क करते हैं। साथ ही सड़क किनारे ठेला गुमटी वाले भी अपनी दुकान लगाकर खड़े हो जाते हैं। इसके चलते मॉल के बगल सूर्य विहार कालोनी जाने वाली सड़क में जाम लग जाता है।
भाजपा के बड़े नेता के करीबी का है ठेका
यहां कॉलोनीवासियों ने वार्ड 2 के भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल से इसकी शिकायत की। मुकेश अग्रवाल ने सड़क में पार्किंग और अवैध दुकानों को हटाने के लिए कई बार निगम को पत्र लिखा और कार्रवाई की मांग की। यहां की पार्किंग का ठेका भाजपा के बड़े नेता के करीबी का होने के चलते निगम कार्रवाई नहीं कर रहा था।
पार्षद पर अवैध हफ्ता वसूली का आरोप
इतना ही नहीं पार्किंग ठेकेदार ने पार्षद पर अवैध हफ्ता वसूली का आरोप लगाते हुए स्मृति नगर चौक में शिकायत की। इसके बाद से यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि 2 भाजपा नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई हो गई।
कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे वार्ड पार्षद
इसके बाद से मुकेश अग्रवाल लगातार ट्रैफिक पुलिस और निगम की टीम पर कार्रवाई का दबाव बना रहे थे। इसके चलते शनिवार शाम को भिलाई निगम के जोन 1 के कमिश्नर रवि सिन्हा और सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी बालकृष्ण नायडू के साथ सूर्या माल के पास पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने सूर्या मॉल के सामने अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की। उन्होंने वहां से आइसक्रीम वाले, गुपचुप वाले, खोमचा वालों सहित अवैध रूप से व्यापार करने वाले लोगों और पार्किंग पर कार्रवाई की।
निगम कमिश्नर ने दी चेतावनी
भिलाई नगर निगम के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी लोगों से अपील की है कि वो किसी भी प्रकार का शहर में अवैध कब्जा ना करें। साथ ही गंदगी कहीं भी नहीं फैलाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा।