दल्लीराजहरा – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में एक साथ एक समय घर-घर गायत्री यज्ञ किया गया। यह कार्यक्रम विश्व के कई देशों में 25 लाख घरों में कराया गया। दल्लीराजहरा क्षेत्र को जोन में बांटा गया था। जिसमें दल्लीराजहरा, कुसुमकसा, चिपरा एवं डौंडी ब्लॉक गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं ने मिलकर गृहे-गृहे यज्ञ कराया। 17 घरों में गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ एक साथ हुआ। जिसमें बंसीलाल रावटे, संतोष कोरटिया, एसएस लटियारे, जमयंती पवार, हीरालाल पवार, अर्चना देशमुख, सावित्री सोनी, रेणुका गंजीर,अर्चना देशमुख, हीरालाल पवार का सहयोग रहा।