भिलाई नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार तड़के कार्रवाई की है। निगम की टीम सुपेला चौक पर पहुंची। टीम ने गदा चौक लेकर सुपेला में बने नए अंडर ब्रिज तक जितनी भी दुकानें सड़क तक लगी थीं, सभी को हटाने का कार्य किया गया। आपको बता दें कि सुपेला का नया अंडर ब्रिज शुरू होने के बाद भिलाई टाउन जाने वाला ट्रैफिक यहीं से गुजरता है। शाम के समय अधिक भीड़ होने से यहां जाम की स्थिति बन जाती थी। कई बार तो एक्सिडेंट भी हुए हैं। इसे देखते हुए लोगों ने निगम आयुक्त से इसकी शिकायत की है। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने इस समस्या पर संज्ञान लिया और अतिक्रमण निरोधक टीम को कार्रवाई के लिए भेजा।
भिलाई नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में टीम शनिवार सुबह सुपेला पहुंची। टीम ने गदा चौक से लेकर सुपेला अंडर ब्रिज तक जितनी भी दुकाने सड़क तक लगी थीं, या अवैध रूप से लगाई गई थीं, सभी को हटाया गया। इस दौरान निगम ने बुलडोजर चलाकर दुकानों का हटाया। निगम की इस कार्रवाई से लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यदि निगम इसी तरह अवैध दुकानों पर कार्रवाई करे तो यहां जाम कि स्थिति निर्मित नहीं होगी।
भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद
निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम की टीम ने पहले ही पुलिस सुरक्षा मांगी थी। पुलिस की टीम भारी संख्या में कार्रवाई के दौरान मौजूद रही। इससे जिसने भी विरोध करने की कोशिश की पुलिस ने उसे दबा दिया।