छत्तीसगढ़ में ब्रूसली मर्डर केस में 8 अरेस्ट : नशे के व्यापार में वर्चस्व बनाने के लिए मर्डर, गांजा और शराब तस्करों मारा…!!

Spread the love

दो दिन पहले बीते 5 जून को भिलाई तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबलौदा क्षेत्र में हुई नशे के तस्कर की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश और नशे के अवैध कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए उसकी हत्या की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भिलाई तीन थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि 5-6 जून की दरम्यानी रात देवबलौदा में एल. चिरंजीव उर्फ ब्रूसली नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की टीम मैके पर पहुंची। मौका मुआयना करने पर पता चला कि उसकी हत्या कर सिर को पत्थर से कुचला गया है।

कार्रवाई के बाद पीएम के लिए मर्च्यूरी में भिजवाया

पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए मर्च्यूरी में भिजवाया। साथ ही मुकेश कुमार मानिकपुरी निवासी देवबलौदा की की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

हत्या के इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए। साथ ही साथ इसके लिए क्राइम और भिलाई तीन पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।

हत्या के मामले को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) भिलाई सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रिचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम हेमप्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल ने खुद बारीकी से मौके पर जाकर जांचा।

हत्या की वारदात में नाबालिग भी शामिल

बारीकी से जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अर्जुन बघेल, दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलू, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंधे, भीम बघेल, अजय बघेल, शेखर सेन और एक नाबालिग लड़के ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

टीम पाया कि हत्या की घटना के बाद से सभी आरोपी वहां से फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर छापेमार कार्रवाई करने लगी। आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार जगह बदल बदल कर छिपते रहे।

तीन थाने लगाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की

पुलिस की अलग अलग टीमों ने रायपुर, बलौदाबजार, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद के क्षेत्रों में आरोपियों की उपस्थिति के संभावित ठिकानों में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया और उसके बाद भिलाई तीन थाने लगाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई।

वर्चस्व की लड़ाई में की गई हत्या

पुलिस तो हत्या कारण पुरानी रंजिश बता रही है, लेकिन ऐसा पता चला है कि ब्रुसली क्षेत्र शराब और गांजा आदि नशे का अवैध कारोबार करता था। इस कार्य को भीम और गोलू गैंग के लोग भी करते थे।

साथ ही साथ ब्रुसली ने भीम के बड़े भाई अर्जुन और दीपक टंडन उर्फ गोलू के साथ मारपीट की थी। तबसे दीपक और गोलू उससे बदला लेने के लिए ताक में थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर प्लानिंग बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया।

शराब पार्टी की सूचना मिलने के बाद बनाया प्लान

गोलू को 5 जून की शाम यह जानकारी मिली की ब्रुसली और उसके साथी जय सिंह व मुकेश मानिकपुरी गांव के बंधवा तालाब के पास बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं। गोलू ने इस सही समय का मौका उठाया।

उसने लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डंडा, लोहे का राड और तलवार आदि अर्जुन बघेल, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंधे, भीम बघेल, अजय बघेल, शेखर सेन और एक नाबालिग साथी को बुलाया।

वो लोग रात होने का इंतजार करते रहे। जैसे ही रात के 10 बजे सभी बंधवा तालाब की तरफ गए। वहां इन लोगों को आता देख जयसिंह और मुकेश वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडा और तलवार से मारकर ब्रुसली की हत्या कर दी। इसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और पकड़ जाने के डर से वहां से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *